Skip to main content

अबतक का सबसे होशियार आईएएस टॉपर कौन है और कैसे?

आईएएस अधिकारी अपनी होशियारी का परिचय सिविल सेवा की प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत ही दे देते हैं। अगर अपने कार्यकाल में होशियारी की बात करे तो कई ऐसे अधिकारी है जिनकी होशियारी के कारण आज भी ये पद युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जहाँ एक ओर आज भी लोग भ्रष्ट अधिकारियों से परेशान रहते है वहीँ भारत में अशोक खेमका और आर्मस्ट्रॉन्ग पामे जैसे अधिकारी आज भी निःस्वार्थ भाव से लोक कल्याणकारी कार्य में लगे हुए है।


●छत्तीसगढ़ के एक 1500 आबादी वाले पिछड़े गाँव में उसका जन्म हुआ।

●उसके पिता एक शिक्षक थे। उसने अपने पिता को मात्र 8 वर्ष की अल्पायु में ही खो दिया। उसकी माता ने अपनी औपचारिक शिक्षा भी पूरा नहीं किया था पर वो एक कुशल गृहिणी और इन सबसे बढ़कर एक माँ थी।

●उसने 12वीं तक की पढाई गांव के सरकारी विद्यालय में ही पूरा किया।

●वह अक्सर अपने पिता के पेंशन लेने सरकारी कार्यालय जाया करता था और वहां के लचर व्यवस्था से उसका मन कुछ बड़ा करने का करता था।

●एक बार जब वो मसूरी घूमने गया तो उसकी इच्छा लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी(IAS ट्रेनिंग अकादमी) में अंदर जाकर देखने की हुई पर गार्ड ने उसे धक्का देकर भगा दिया। उसी समय उसने ठान लिया की वो भी एक आईएएस प्रशिक्षु बनकर एक दिन यहाँ आएगा।

●और उसने अपने इस सपने को अपने राज्य का पहला आईएएस अधिकारी बनकर सच भी किया। इतना ही नहीं उसने अपने जैसे संघर्षरत जरूरतमंद बच्चों के लिए EDUCATION CITY बनाया जहाँ एक ही स्थान पर हर तरह की पढाई की व्यवस्था की गयी।

यह किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि सच्चाई है 2005 बैच के IAS अधिकारी ओ.पी. चौधरी की।

इन्होंने हिंदी माध्यम के साथ पहले ही प्रयास में मात्र 23 वर्ष की आयु में इस प्रतिष्ठित परीक्षा को उत्तीर्ण किया। इतना ही नहीं इन्हें नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी राष्ट्रिय सिविल सेवा दिवस(21 अप्रैल)के अवसर पर सम्मानित कर चुके हैं।

इन्होंने 25 अगस्त 2018 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मैदान में आये पर वे जीत नहीं सके।

Comments

Popular posts from this blog

Which job is better, RBI Grade B or IAS, in terms of job, political pressure and transfers, etc.?

Ok, although i am neither but i have seen few things which makes me eligible to answer this, at least in my opinion. My Husband in RBI- No need for intro, quora community knows him. My grandfather- Late M.P.N. Singh (pic below) was MLA and one of initial founding member of BJP. ( Pic of Hon’ble HM is not for any reference, its from a recent newspaper clip) My Father-in-law’s uncle- Mr. Narendra Singh Sisodia,IAS (1968) (pic below) who worked as a Secretary in Mr. Chidambaram’s tenure as FM. So, i have seen all of them working during last 30 years. I can say. RBI- Less pressure, no political intervention. I am from a family which comes from a cult RSS background and hoard of local politicians can be seen at our home. They just get confused about what my husband does. The funny part is , they don’t even dare to ask as they are too overwhelmed by the mystic-complicated nature of his work. All they can manage to say that RBI to sab bank ka malik hai (RBI is the owner of all banks) which i

क्या लड़कियां अच्छी बॉडी वाले लड़कों को ज्यादा पसंद करती हैं?

बलिष्ट बाहें, चौड़ा सुडौल सीना, सफाई से उभरते सिक्स-पैक एब्स, भुजाओं में फड़कती मछलियाँ, इस लड़के के एक एक अंग का सौष्टव ऐसा है जिसे पाने के लिए लोग सालों तक बीस-बीस हजार रूपये की फीस जिम में भरते रहते हैं। और ध्यान से देखिये मेरे घर के पास सोसायटी में इस लड़के की बॉडी और स्टेमिना के आगे आधे से ज्यादा फ़िल्मी कलाकार पानी भरते नज़र आएंगे।ये देखें सीमेंट की भरी बोरियां उठाकर वह अपनी शक्ति और स्वैग का प्रदर्शन कर रहा है ये गया वो बोरियों के पास… और ये चला अपना हीरो मुझे तो जलन हो गयी। आज जाके इससे पूछूँगा कि इसकी बहुत सारी गर्लफ्रेंड्स और फैन लड़कियों के बीच ये कैसे मैनेज करता है।