Skip to main content

Posts

What do all UPSC toppers have in common?

Recent posts

What is Tina Dabi like in real life?

She is a human being. She smiles a lot. She is taller than me. Here's a proof: I met her at CP, New Delhi, last weekend. She was being accompanied by her friend when I saw her. I didn't recognize her at first instant though her face was quite known to me. She was like an ordinary citizen. She was walking slowly and was engrossed in talking to her friend. I started following her and patted on her left shoulder. Me : Excuse me! *she turns back smiling* What's your good name? Tina : Yes, I am Tina. *we shake hands* Me : *don't know what to speak* I..err..never expected to meet you here. I thought IAS officers are always protected by security guards and the UPSC topper must be having a Z+ security. Tina : *she replied smiling* My house is here in CP, I was just going to the vehicle parking area. What's your name? *She stopped walking and started talking* Me : I'm Kshitij. Tina : So Kshitij, How did you recognise me? *she asked this with a grin on her face*

Why do IAS aspirants hide the fact that they are preparing for the IAS?

I think these pictures from a video I recently saw will answer your question. This is how people around you behave when you tell them. The relatives and friends are the worst . maybe not for all, but for 95% of the people. The usual comments you get to hear pull you down. Nobody believes u can do it , until u do it one day and then all these people are like, “humne toh pehle hi kaha tha, karlegi yeh”. To avoid unnecessary pressure and judgements it’s best to prepare in silence and let the success speak.

अबतक का सबसे होशियार आईएएस टॉपर कौन है और कैसे?

आईएएस अधिकारी अपनी होशियारी का परिचय सिविल सेवा की प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत ही दे देते हैं। अगर अपने कार्यकाल में होशियारी की बात करे तो कई ऐसे अधिकारी है जिनकी होशियारी के कारण आज भी ये पद युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जहाँ एक ओर आज भी लोग भ्रष्ट अधिकारियों से परेशान रहते है वहीँ भारत में अशोक खेमका और आर्मस्ट्रॉन्ग पामे जैसे अधिकारी आज भी निःस्वार्थ भाव से लोक कल्याणकारी कार्य में लगे हुए है। ●छत्तीसगढ़ के एक 1500 आबादी वाले पिछड़े गाँव में उसका जन्म हुआ। ●उसके पिता एक शिक्षक थे। उसने अपने पिता को मात्र 8 वर्ष की अल्पायु में ही खो दिया। उसकी माता ने अपनी औपचारिक शिक्षा भी पूरा नहीं किया था पर वो एक कुशल गृहिणी और इन सबसे बढ़कर एक माँ थी। ●उसने 12वीं तक की पढाई गांव के सरकारी विद्यालय में ही पूरा किया। ●वह अक्सर अपने पिता के पेंशन लेने सरकारी कार्यालय जाया करता था और वहां के लचर व्यवस्था से उसका मन कुछ बड़ा करने का करता था। ●एक बार जब वो मसूरी घूमने गया तो उसकी इच्छा लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी(IAS ट्रेनिंग अकादमी) में अंदर जाकर देखने की हुई पर ग

क्या लड़कियां अच्छी बॉडी वाले लड़कों को ज्यादा पसंद करती हैं?

बलिष्ट बाहें, चौड़ा सुडौल सीना, सफाई से उभरते सिक्स-पैक एब्स, भुजाओं में फड़कती मछलियाँ, इस लड़के के एक एक अंग का सौष्टव ऐसा है जिसे पाने के लिए लोग सालों तक बीस-बीस हजार रूपये की फीस जिम में भरते रहते हैं। और ध्यान से देखिये मेरे घर के पास सोसायटी में इस लड़के की बॉडी और स्टेमिना के आगे आधे से ज्यादा फ़िल्मी कलाकार पानी भरते नज़र आएंगे।ये देखें सीमेंट की भरी बोरियां उठाकर वह अपनी शक्ति और स्वैग का प्रदर्शन कर रहा है ये गया वो बोरियों के पास… और ये चला अपना हीरो मुझे तो जलन हो गयी। आज जाके इससे पूछूँगा कि इसकी बहुत सारी गर्लफ्रेंड्स और फैन लड़कियों के बीच ये कैसे मैनेज करता है।

करोड़पति बनने के व्यापार कौनसे हैं? करोड़पति बनने का मंत्र क्या हैं?

करोड़पति बनने के बहुत से व्यापार है मगर इससे पहले करोड़पति बनने का आपके अंदर जुनून होना चाहिए। जब तक आपके अंदर जुनून नहीं होगा तब तक आप करोड़पति नहीं बनेंगे । जब तक आपके अंदर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का ताकत नहीं होगी तब तक आप करोड़पति नहीं बनेंगे। मैं आपके साथ एक व्यक्ति का प्रेरणादायक कहानी प्रस्तुत करता हूं। एक व्यक्ति जिसके बारे में मैंने सुना है उसने अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कई उतार-चढ़ाव देखे। मगर अंत मैं वह करोड़पति बना। उसका नाम सुमित मलिक था उसने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे उसने कई व्यापार किए। शुरू के व्यापार में असफलता मिली। सुमित मलिक मध्यमवर्ग के परिवार से था उसके पिताजी जी बहुत शरीफ और मेहनती इंसान थे उसने अपने पिताजी से मेहनत और लगन के सारे गुण प्राप्त किए थे सुमित मलिक अपने आप में एक शक्तिशाली और मेहनती इंसान था सबसे पहले उसने जो व्यापार शुरू किया। उसने किताबों का कार्य शुरू किया। दिल्ली के बाजारों में जा जाकर किताबें बेची। दरियागंज दिल्ली का पुरानी किताबों का बहुत बड़ा बाजार है वह वहां से किताबें खरीदता और दिल्ली के कनॉट प्लेस बाजार में बेचता। काफी समय त

क्या आपने किसी को अपने बुरे कर्मों के कारण बर्बाद होते देखा है?

मेरे एक जीजा है। जिनकी चमड़ी इतनी मोटी है कि लोग कितना भी गाली दे, जूते मारे ,बेज़्ज़त करे उनको कोई फर्क नही पड़ता । वो आपने कुकर्मो के कारण आज बिखारी से भी बदतर जिन्दगी जी रहे है । जीजा थोड़े दूर के है । मेरे दादाजी दो भाई थे, तो दूसरे भाई के पुत्री का दामाद मेरे जीजा है । एक समय था जब उनके पास सब कुछ था रुपया-पैसा, जमीन , रोड किनारे महंगा घर । ये सब उनको ज्यायदाद के बंटवारे में मिला था । ये सब उनका कमाया हुआ नही था । बंटवारा इसलिये हुआ था क्योंकि जीजा कमाते तो थे नही, नोकरी भी कोई था नही , तो घर चलाने के लिये पैसे की जरूरत आन पड़ी । अब पैसे कहां से आए । फिर अपने पिता जी के सम्पति में हिस्सा मांगने लगे ,कहने लगे जायदाद बांट दो । पिता जी कहने लगे मेरे जीते जी नही बंटेगा । फिर क्या रोज रोज कहा सुनी होने लगी । एक दिन जीजाजी पिता जी में बहुत बहस हुआ गुस्से में आके पिता जी को उठा के पटक दिए । भीड़ इकठ्ठा हो गया , लोग तरह तरह के बातें बनाने लगे । पिता जी भी सोचने लगे ऐसे सांप को पालने से अच्छा है सम्पति देकर विदा कर दो । दे दिए हिस्सा बराबर बराबर अपने तीनो पुत्रो को । बाकी के दोनों लड़को में एक अपन